lutere-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: दस दिन पहले ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक रिटार्यड जज के बेटे व उसकी दोस्त को अगवा कर लूटपाट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है। बता दें कि बीते 12 सितम्बर को रिटार्यड जज के बेटे विशाल और उसकी दोस्त को अभियुक्तों ने कार में बंधक बनाकर लगभग नौ घंटे तक इधर उधर घुमाया था। इस दौरान अभियुक्तों ने पीड़ितों से मारपीट एवं छेड़-छाड़ भी की थी। विशाल शहर के एक निजी विविद्यालय में एलएलबी का छात्र है।

एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि मूलरूप से गोरखपुर निवासी रिटार्यड जज ओम प्रकाश श्रीवास्तव शहर की एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा विशाल सौरभ शारदा विविद्यालय में एलएलबी का छात्र है। बीते 12 सितम्बर को विशाल का जन्मदिन था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी जेन कार में सवार होकर गर्ल फ्रेंड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए निकला था। तभी दो बदमाशों ने हथियार के बल पर दोनों को जेन कार में बंधक बना कर अगवा कर लिया था।

बदमाशों ने छात्र से पांच हजार रूपये लूट लिए और दोस्त के कार्ड से एक पंप पर पेट्रोल भी डलवाया। पीड़ित छात्र व उसकी दोस्त किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचकर भाग निकले थे। बाद में पुलिस ने कार बरामद कर ली थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले।

जांच में सचिन उर्फ धौलू उर्फ कबीर निवासी गांव खेड़ा चौगानपुर, कपिल निवासी गांव साकीपुर व आनंद शर्मा निवासी गांव घोड़ी बछेड़ा का नाम सामने आया। अभियुक्त सचिन और कपिल ने छात्र व उसकी दोस्त को कालेज के बाहर से अगवा किया था, जबकि अभियुक्त आनंद शर्मा रास्ते में मिल गया था। एसपी ने बताया कि  पुलिस ने अभियुक्त सचिन उर्फ धौलू उर्फ कबीर व आनंद शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त आनंद शर्मा ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की थी। यह हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।