विवो कंपनी

ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने विवो कंपनी के चोरी हुए  के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी हुए इन 146 मोबाइल की कीमत लगभग 16 लाख रूपये बताई जा रही है। अभियुक्त वीवो कम्पनी में ही काम किया करते थे और कम्पनी के वेयरहाउस से लोडिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी किया करते थे। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में पता लगा रही है।

एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने विवो कंपनी में काम करने वाले दो शातिर मोबाइल चोरों को चोरी के 146 मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया है। वीवो कम्पनी का वेयरहाउस ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र में है। वेयरहाउस से देश के विभिन्न स्थानों पर फोन भेजे जाते हैं। बीते 14 जुलाई को वेयरहाउस में पैकेजिंग का काम हो रहा था। मोबाइल फोन कैंटर से भेजे गए थे। कम्पनी द्वारा जहां के लिए मोबाइल भेजे गए थे, वहां से पता चला कि 146 फोन कम थे। जांच के बाद वेयरहाउस प्रबंधन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि मामले की जांच में जुटी पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मोबाइल के साथ दो लोग सिलिकॉन सोसायटी के पास खड़े हैं। पुख्ता सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान मुकेश व राकेश निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। अभियुक्त चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 146 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 16 लाख बताई जा रही है। दोनों मोबाइल चोरी करने वाले चोर विवो कंपनी में ही काम करते हैं। यह ट्रक में लोडिंग के दौरान मोबाइल को चोरी किया करते थे।उन्हें सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों में बेचा करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।