nirala Greenshire Society

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर सोसायटी में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने निराला ग्रीनशायर सोसायटी को 25 मार्च तक पूरी तरह से सील कर दिया है। गौतमबुद्धनगर में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शहरवासियों में दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रेटर नोएडा सेक्टर अल्फा-1 के बाद अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली एक महिला व उसके बेटे को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। मां- बेटे को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने सोसायटी को 25 मार्च तक के लिए अस्थायी रूप से सील कर दिया है। लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण की संयुक्त टीमों ने सोसायटी को सैनेटाइजेशन करना शुरु कर दिया है। कोरोना वायरस से बचाव एवं जन सामान्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले मां- बेटे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बेटा कुछ दिन पहले ही डेनमार्क की यात्रा करके वापस लौटा था। डेनमार्क से वापस लौटने के बाद उसे 14 दिनों के लिए घर में सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने मां-बेटे के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। जांच में दोनों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को शहर के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सोसायटी को 25 मार्च की शाम 7 बजे तक के लिए अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण तथा अन्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सोसायटी को सैनेटाइजेशन कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।