नोएडा: सोमवार को नोएडा के सेक्टर-132 स्थित एटीएस बिल्डर की 16 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। अचानक शटरिंग गिर जाने से 14वीं मंजिल पर काम कर रहे दो मजदूर शटरिंग के साथ ही जमीन पर गिर आ गिरे और शटरिंग के नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
बता दें कि एटीएस बिल्डर की नोएडा सेक्टर-132 में एक सोसाइटी बन रही है। जिसके अंतर्गत एक 16 मंजिला इमारत पर शटरिंग बांधकर निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे 14वीं मंजिल की शटरिंग पर दो मजदूर काम कर रहे थे तभी 16वीं मंजिल पर लगा करीब 20 फीट लंबा पिलर टूट कर शटरिंग पर गिर गया। पिलर भाड़े के साथ शटरिंग के पाइपों को तोड़ते हुए नीचे आ गया। दोनों मजदूर पिलर और शटरिंग के नीचे दब गए। इस दौरान नीचे काम कर रहे दो मजदूर और दो बच्चों को भी मामूली तौर चोटें आईं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पास की झुग्गी में रहे रहे लोगों ने दबे हुए दोनों मजदूरों को शटरिंग से बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को जेपी अस्पताल में रेफर कर दिया। सनी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी प्रथम अवनीश कुमार और कोतवाली एक्सप्रेस वे के एसएचओ हंसराज भदौरिया घटनस्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिल्डर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।