ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार प्रातः 3.00 बजे के आस पास एक फॉच्यरूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है।
तीनों युवक रिश्ते में मामा व बुआ के बेटे थे। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह एवं संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी फिरेराम सिंह के बेटे राका उर्फ रॉकी (28) तथा जितेंद्र सिंह (25) रविवार को फॉच्यरूनर कार में सवार होकर फरीदाबाद के नवादा गांव अपनी बुआ के घर गए थे। देर रात दोनों भाई बुआ के बेटे संदीप के साथ कार में सवार होकर ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस लौट रहे थे।बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचने पर उन्होंने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान फॉच्यरूनर कार ट्रक से भिड़ गई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकों को किसी तरह बाहर निकाला और गम्भीर हालत में ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र व संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं राका उर्फ रॉकी की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे की खबर होते में गांव में कोहराम मच गया। जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।