rudrprayag-malba

रुद्रप्रयाग: रविवार देर रात को रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार के ऊपर से गुजर रही नहर का पानी खेतों के मलबे को बहाते हुए बाजार की दुकानों के अंदर घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से लगातार नहर में पानी चल रहा था। जिसके चलते बाजार के ऊपर खेतों से लगभग डेढ़ सौ मीटर ऊपर से भारी मात्रा में आया मलबा दुकानों और मुख्य बाजार में घुस गया। इसके चलते श्री हंस स्वीट शॉप सहित बाजार की कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस मलबे से अकेले श्री हंस स्वीट शॉप का लाखों रूपये का सामान बर्बाद हो गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों की सिंचाई की जा रही थी। जिसके चलते खेत में पानी भर जाने से रात को लगभग तीन बजे खेत का किनारा कटने लगा और किनारे कटते ही पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा मुख्य बाजार की ओर बहने लगा। देखते ही देखते भारी मात्रा में मलबा बाजार की कुछ दुकानों में घुस गया। जबकि कुछ मलबा बद्रीनाथ हाईवे पर भी आ गया। खेतों से आये मलबे से कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि मुख्य बाजार में स्थित श्री हंस स्वीट शॉप पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। दूकान में मिठाई बनाने की सामग्री मैदा, बेसन, घी, तेल, मावा, बर्तन, भटटी, मशीनें आदि सामान रखा हुआ लाखों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया है।rudrprayag-malba

मलबा आने के कारण बाजार में कुछ दुकानें नहीं खुल पाई। इसके अलावा अमसारी के लिये नगरपालिका की ओर से बनाये गये पैदल रास्तों को भी क्षति पहुंची है। सुबह के समय बद्रीनाथ हाईवे पर मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा फैल गया था। बाद में जेसीबी मशीन से मलबे को साफ किया गया। पीड़ित व्यापारी विक्रांत खन्ना ने कहा कि नहर पर लगातार पानी चलने के कारण यह हादसा हुआ है। रात्रि के समय भी नहर पर पानी चल रहा था। किसी तरह से आगे जाकर रात में ही नहर के पानी को तोड़ा गया। अगर पानी चलता रहता तो ओर बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। मिठाई बनाने का सारा सामान, बर्तन, मशीनें, भटिटयां, तेल, घी, मैदा, बेसन सुब कुछ मलबे में दफन हो गया है। उन्होंने कहा कि नहर में पानी छोड़े जाने के कारण पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।