ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा एवं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के सहयोग से एक ऐसा एप्लीकेशन डेवलप किया गया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। ‘उपचार’ नाम से डेवलप एप्लीकेशन सोमवार को यमुना प्राधिकरण के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लांच किया गया। इस महत्वपूर्ण एप्लीकेशन को नासिक की एक टीम ने डेवलप किया है और इस पर आने वाले खर्च का वहन जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह करेंगे। यह एप्लीकेशन 1-2 दिन में प्ले स्टोर पर आ जाएगा। लांचिंग मौके पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि एप्लीकेशन को गांव-गांव में तैनात आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एप्लीकेशन ऐसे बेसहारा व निर्बल लोगों के लिए तैयार करा गया है, जिन्हें डॉक्टर के पास तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है और बीमारी से जूझते रहते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने में यह एप्लीकेशन मील का पत्थर साबित हो सकता है। ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से मरीजों के हित में ‘उपचार’ एप्लीकेशन डेवलप किया गया है। विधायक ने कहा कि एप्लीकेशन को सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन मरीजों तक ले जाने का काम किया जाएगा, जो मोबाइल चलाना नहीं जानते और जिन्हें जरूरत है फौरी उपचार की। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की टीम इस एप्लीकेशन पर आने वाले मरीजों का डाटा अपने पास रखेगी, जो पूरी तरीके से सुरक्षित होगा तथा उन मरीजों को तत्काल चिकित्सक परामर्श उनके मोबाइल पर भेजेंगे। जरूरी होने पर मरीज से फोन पर बात भी करेंगे। आने वाले समय में इस एप्लीकेशन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल बना दिया गया है,जो मरीजों पर निगरानी रखेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा तीन डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त किया गया है,जो मरीजों को समय- समय पर अपनी सेवाएं देगा। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एसीईओ मोनिका रानी, रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, डीसीपी राजेश कुमार सिंह आदि अधिकारी शामिल हुए।
Home ग्रेटर नोएडा स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने हेतु ‘उपचार’ एप्लीकेशन लॉन्च, उन मरीजों...