ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा रविवार को अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, फल एवं बिस्कुट वितरित किये गए। आज संस्था की मासिक बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने डेल्टा 3 के सांई अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर ‘सांई कृपा सोसायटी’ द्वारा समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए टिन शेड में संचालित “सांई अक्षरधाम विद्यापीठ स्कूल” में पढने वाले बच्चों को स्टेशनरी, फल एवं बिस्कुट वितरित किये। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी।
समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि टिन शेड में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए टिन शेड में संचालित इस स्कूल को कुछ वर्ष पहले भी हमारी संस्था द्वारा एयर कूलर भेंट किया गया था। इस बार हमारी समिति के ओमिक्रोन सेक्टर के सदस्यों की ओर से इन बच्चों के लिए स्टेशनरी आदि भेंट की गई। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस तरह हम लोग आज आप लोगों की मदद के लिए आये हैं। उसी तरह एक दिन आप लोग भी जब पढ लिखकर अच्छा मुकाम हासिल कर लोगे तो आप लोग भी अन्य जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आओगे।
स्कूल की संचालिका/ प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी ने बताया कि सांई मंदिर डेल्टा 3 में संचालित “सांई अक्षरधाम विद्यापीठ स्कूल” में मजदूरों, घरों में काम करने वाले मेड, निर्धन असहाय एवं बिना माँ बाप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है। उसके बाद की पढाई के लिए बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में कराया जाता है। वर्तमान में इस स्कूल में 70 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। जिनले लिए कुल 6 शिक्षक/शिक्षिकाए अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ पर बच्चों को पढाई के साथ साथ डांस, म्यूजिक तथा अन्य क्रियाकलाप भी करवाए जाते हैं। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, शिष्टाचार व साफ-सफाई के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाती है। सभी अध्यापिकाएं निशुल्क पढ़ाती हैं और इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सहित अन्य अध्यापिकाओं ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जनेंद्र पाल रावत, तारा दत्त शर्मा, डीएस नेगी, बच्ची राम रतूड़ी, नंदकिशोर सुंद्रियाल, एनएस नेगी, ज्ञान सिंह रावत, चंद्र नौटियाल, केसी पंत, ललित पडलिया, सुबोध नेगी, सतेंद्र नेगी, कृष्णा पंत, राजू सनवाल, एलके जोशी, जीसी भट्ट, खेमानन्द फुलारा, देव फर्तियाल आदि मौजूद रहे।