ssp-noida-vaibhav-krishan

ग्रेटर नोएडा: सोमवार को उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर IPS अधिकारीयों के तबादले हुए हैं। इसीक्रम में गौतमबुद्ध नगर के तेजतर्रार एसएसपी एनकाउंटर स्पेसिलिस्ट डॉक्टर अजयपाल शर्मा का तबादला पुलिस मुख्यालय प्रयाग राज कर दिया गया है। उनकी जगह वैभव कृष्ण को गौतमबुद्धनगर का नया एसएसपी  बनाया गया है, बतादें कि वैभव क्रष्ण बागपत में तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश में 16 एसपी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों सहित करीब 64 आईपीएस के तबादले हुए हैं।

नोएडा, अलीगढ़ के एसएसपी हटाए गए

वैभव कृष्ण – गौतमबुद्धनगर के नए एसएसपी

डॉ. अजयपाल शर्मा-पुलिस मुख्यालय प्रयाग राज

शलभ माथुर-सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर

विकास कुमार वैद्य-सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली

भारती सिंह-सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद

देवेंद्र नाथ-एसपी बलिया बने

बालेंदु भूषण सिंह-एसपी प्रशिक्षण सुरक्षा लखनऊ

मनोज कुमार सोनकर-एसपी पीलीभीत

राजेश पांडेय डीआईजी बरेली रेंज

मनोज तिवारी डीआईजी कारागार

अनिल राय डीआईजी चित्रकूट

मंजिल सैनी डीआईजी कानून व्यवस्था

आरके भारद्वाज डीआईजी प्रशासन

उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी/एसएसपी गाजियाबाद

जे रविंदर गौड़ डीआईजी/एसएसपी मुरादाबाद

अखिलेश कुमार डीआईजी/एसएसपी मेरठ

दिनेश पाल सिंह डीआईजी/एसएसपी जौनपुर

हरीश कुमार डीआईजी/एसएसपी उन्नाव

दिलीप कुमार डीआईजी/एसएसपी बस्ती