aqua-line-metro-bodaki

ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक किया जाएगा। प्राधिकरण ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे आगामी फरवरी या मार्च माह में होने वाली बोर्ड बैठक में पास कराया जाएगा। एक्वा लाइन का विस्तार होने से बोड़ाकी व उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वालों के साथ साथ दादरी के लोगों को भी फायदा होगा। भविष्य में बोड़ाकी शहर का महत्वपूर्ण प्वाइंट हो जाएगा। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने दी। सीईओ ने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो का डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक विस्तार किए जाने का निर्णय लिया गया है। डिपो स्टेशन से बोड़ाकी की दूरी करीब 3.5 किलो मीटर है। इस लाइन का विस्तार होने से बोड़ाकी के आसपास और दादरी के लोगों को भी फायदा मिलेगा। साथ ही दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। सीईओ का कहना है बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार होने से कि बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर उतरकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से लेकर दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस रूट पर दो से तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। डीपीआर तैयार होने पर इसका पता चल जाएगा। सीईओ का कहना है कि बोड़ाकी के पास ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब भी बनना है। इसलिए भी एक्वा लाइन का विस्तार किया जाना जरूरी है। ट्रांसपोर्ट हब के लिए इसी साल अप्रैल- मई माह में टेंडर जारी होने का अनुमान है। साथ ही साल के अंत तक लॉजिस्टिक हब व ट्रांसपोर्ट हब पर काम शुरु होने की उम्मीद है। बोड़ाकी से ही दिल्ली एयरपोर्ट और जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट तक भी हाई स्पीड ट्रेन व मेट्रो चलाने की योजना है।