vegetable-salesman-shot-by-miscreants

ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जीटा स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी के पास एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए सब्जी विक्रेता की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सब्जी विक्रेता को अवैध वसूली का विरोध करने पर सिर में गोली मारी थी। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को लेने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आासन देकर शांत किया। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है,जिस से पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपी दमकल विभाग में तैनात एक दरोगा का बेटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से बदायूं के रहने वाले दुग्रेश ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में रहते थे। वह सेक्टर जीटा स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी के पास सब्जी की दुकान लगाते थे। बीते 9 जुलाई बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दुग्रेश को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सब्जी विक्रेता को अवैध वसूली का विरोध किए जाने पर गोली मारी गई थी। आरोप है कि 22 मई को एक दरोगा के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध वसूली की थी।

दोबारा अवैध वसूली किए जाने का विरोध करने पर गोली मार दी थी। इस मामले में एक नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार सुबह दुग्रेश की मौत की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाने तक शव लेने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनों को मनाने में जुट गए। मृतक दुग्रेश के बेटे राजू ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने और 5 लाख रूपये मुआवजा दिलाने का आासन दिया है। पुलिस अधिकारियों के आासन पर परिजन शांत हो गए। वहीं पुलिस दरोगा के आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि सब्जी विक्रेता मुकेश को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। उपचार के दौरान सब्जी विक्रेता की आज मौत हो गई। इस मामले में नामजद अभियुक्त मोहित पुलिस हिरासत में है,जिससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात अभियुक्तों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।