Plantation on Harela Program

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत, राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हरेला कार्यक्रम मनाया जा रहा है। हरेला कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एएन सिंह ने पौधरोपण से पर्यावरण को हरा भरा करने तथा महाविद्यालय को ग्रीन एंड क्लीन करने पर जोर दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में महाविद्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राध्यापकों द्वारा कई किस्म के पौधे लगाये गये। महाविद्यालय की एनएसएस वाटिका में भी औषधीय जड़ी बूटी (गिलोय) को लगाया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम में डॉ. संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ. बीआर भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. दिनेश सिंह नेगी,  राजेंद्र राणा, गंभीर, अजय कुमार, अजय चंद (छात्र) उपस्थित रहे।