vivo-mobile

ग्रेटर नोएडा: चीन की मोबाइल बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी वीवो यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने प्राधिकरण से करीब 700 एकड़ जमीन मांगी है। शुरुआत में कंपनी ने 200 एकड़ जमीन के लिए आवेदन पत्र व डीपीआर प्राधिकरण को सौंप दी है। वीवो कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। प्राधिकरण के कब्जे में इस समय 200 एकड़ जमीन सेक्टर 20 में है। शेष जमीन को प्राधिकरण खरीदकर कंपनी को देगा। वीवो कंपनी के स्थापित होने पर क्षेत्र के करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण बहुत जल्द कंपनी को जमीन आवंटित कर देगा।

प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वीवो कंपनी पिछले कई दिनों से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब के लिए करीब 700 एकड़ जमीन लेना चाहती है। कंपनी वीवो मोबाइल बनाने की यूनिट के साथ साथ कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी लगायेगी। प्राधिकरण ने फिलहाल 200 एकड़ जमीन सेक्टर 20 में आवंटित करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने प्राधिकरण को आवेदन पत्र व डीपीआर भी जमा कर दी है। सीईओ ने बताया कि कंपनी 30 नवम्बर तक जमीन कीमत का एक मुश्त भुगतान करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि कंपनी 3500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के अधिकारियों को दावा है कि वे मार्च 2019 में अपना उत्पादन शुरू कर देंगे।