ग्रेटर नोएडा: सोमवार को नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने नोएडा और आस पास के क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। नोएडा पुलिस ने इस गैंग के सरगना जुनैद सहित पांच शातिर चोर/लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 11 मोटर साइकिल, एक स्कूटी एवं अवैध शस्त्र बरामद किये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो एनसीआर क्षेत्र मे वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। गैंग का सरगना जुनैद पलक झपटे ही चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम दे देता है। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- जुनैद पुत्र जावेद निवासी ग्राम केसरपुर थाना भुता जिला बरेली हाल निवासी पिल्ले यादव का मकान ग्राम बहलोलपुर थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
- राहुल पुत्र श्यामसुन्दर निवासी ग्राम अलीगंज जिला जमई बिहार हाल पता अरुण यादव का मकान बहलोलपुर थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
- अर्जुन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम मिथली जिला बागपत हाल निवासी भूषण का मकान छिजारसी थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
- शहजाद पुत्र फखरुद्दीन निवासी छबिसवा कालोनी दो टंकी के पास मुरादनगर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद।
- राहुल पुत्र रविन्द्र निवासी गैस एजेन्सी के पास चोटपुर कालोनी थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम फतेहगढ जिला फर्रुखाबाद।