murder

ग्रेटर नोएडा: बुधवार देर शाम ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के बीटा-2 सेक्टर में झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने महिला के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल महिला को उसके बेटे ने शारदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अनूपवती के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद हत्यारोपी ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। पुलिस लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका सहित कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दनकौर क्षेत्र के कनरसा गांव की रहने वाली महिला अनूपवती (42) कुछ समय पहले सेक्टर बीटा-2 में किराये के मकान में रहती थी और यहीं काम करती थी। डेढ़ माह पहले अनूपवती की बहन की मृत्यु हो गई। इसके बाद वह गांव में ही रहने लगी। बुधवार देर शाम अनूपवती अपने बेटे रवि के साथ सेक्टर बीटा-2 स्थित कमरे से सामान व जेवर लेने आई थी। मां को कमरे पर छोड़कर रवि खाना लेने रामपुर मार्केट चला गया। कुछ देर बाद रवि वापस लौटा तो साकीपुर गांव निवासी धर्मपाल से अनूपवती को झगड़ा हो रहा था। आरोप है कि धर्मपाल ने सिल बट्टे से अनूपवती के सिर पर हमला कर फरार हो गया। सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से अनूपवती जमीन पर गिर पड़ी। बेटे रवि ने अन्य लोगों की मदद से अनूपवती को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी धर्मपाल ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है और उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिली है कि हत्यारोपी ने भी वारदात के बाद जहर खाया है और वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया है।