ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय योजना वर्ष 2009 के तहत सेक्टर 18 व 20 के आवासीय भूखण्डों पर आवंटियों को कब्जा देने की रूप रेखा तैयार कर ली है। प्राधिकरण मार्च 2019 तक 14453 भूखण्डों पर कब्जा दे देगा। इसके आलावा भूखण्ड का लीज प्लॉन समेत सभी जानकारी यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण 895 भूखण्डों पर पहले ही कब्जा दे चुका है। आवंटियों को कब्जा देने से पूर्व प्राधिकरण द्वारा सेक्टर में सीवर, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, पौधे व अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाएँगी।
मालूम हो कि यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने यह आवासीय योजना वर्ष 2009 में निकाली थी। और तभी से आवंटी अपने भूखण्डों पर कब्जा पाने के लिए प्राधिकरण के धक्के खा रहे थे। इस योजना में करीब 21 हजार भूखण्डों को शामिल किया गया था। स्कीम के ड्रा के बाद करीब दो हजार आवंटियों ने या तो सरेंडर कर दिया या फिर भूखण्ड निरस्त हो गये। इस तरह वर्तमान में कुल 19 हजार के करीब भूखण्ड बचे हैं। प्राधिकरण ने सेक्टर 18 व 20 के लीज प्लॉन व कब्जा देने की तिथि घोषित कर वेबसाइट पर लोड कर दी है।
कोई भी आवंटी अपने भूखण्ड की स्थिति वेबसाइट से हासिल कर सकता है। यही नहीं प्राधिकरण सेक्टर 22 डी के 667 आवंटियों के भूखण्डों को विकसित कर लीज प्लान व कब्जा 31 दिसम्बर 2018 तक देना प्रस्तावित है। हालांकि ब्रोसर के हिसाब से यह कब्जा 31 दिसम्बर 2019 में देना था। यानी प्राधिकरण एक साल पहले ही कब्जा दे देगा। सेक्टर 18 व 20 के आवंटियों को कब्जा देने के लिए प्राधिकरण ने 1968 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजा देने व जमीन खरीदने में खर्च किये हैं। यही नहीं प्राधिकरण कोर्ट के स्टे तथा अन्य विवादों के चलते 5652 भूखण्डों को एक माह के अंदर दूसरी जगह शिफ्ट कर देगा।
सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में सेक्टर 18 व 20 में करीब 21 हजार आवासीय भूखण्डों की स्कीम ओपन की गयी थी लेकिन आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पा रहा था। अब प्राधिकरण एक कार्य योजना बनाकर सभी आवंटियों को मार्च 19 तक भूखण्डों पर कब्जा दे देगा। योजना के मुताबिक प्राधिकरण अक्टूबर 18 तक सेक्टर 18 के 1910, सेक्टर 20 के 2407 कुल 4317 भूखण्डों पर कब्जा दे देगा।
इसी तरह दिसम्बर 18 तक सेक्टर 18 के 2500, सेक्टर 20 के 2508 कुल 5008 भूखण्ड पर कब्जा मिल जाएगा। मार्च 19 तक सेक्टर 18 के 2500, सेक्टर 20 के 2628 कुल 5128 भूखण्डों पर कब्जा देने की तैयारी की जा रही है। इस तरह प्राधिकरण मार्च 19 तक सेक्टर 18 के 6910, सेक्टर 20 के 7543 कुल 14453 भूखण्डों पर आवंटियों को काबिज कर देगा। सीईओ ने बताया कि भूखण्डों की स्थिति, लीज प्लॉन व कब्जा देने की तिथि आदि का पूरा ब्यौरा प्राधिकरण की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। आवंटी अपने भूखण्ड की स्थिति के बारे में घर बैठे ही जान सकते हैं।