ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र में चार जोनल ऑफिस के साथ एक मुख्य प्रशासनिक कार्यालय भी बनाएगा। मुख्य प्रशासनिक भवन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यमुना प्राधिकरण ने स्थायी ऑफिस बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
बता दें कि अभी यमुना प्राधिकरण का ऑफिस ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर में है। यह ऑफिस यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से बाहर है। अब यमुना प्राधिकरण अपने क्षेत्र में ही ऑफिस बनाएगा। प्राधिकरण चार जोनल ऑफिस बनाएगा। इसके अलावा प्रशासनिक ऑफिस भी बनाएगा। जोनल ऑफिस बनाने के पीछे की वजह यह है कि लोगों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने घर के पास ही समस्या का समाधान कराने का मौका मिलेगा। इसके लिए आवासीय, औद्योगिक,संस्थागत और मिश्रित उपयोग वाले सेक्टरों में जोनल ऑफिस बनाए जाएंगे। जबकि मुख्य प्रशासनिक ऑफिस जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा।
आवासीय आवंटियों के लिए सेक्टर 18 ब 20 के मध्य में जोनल ऑफिस बनाया जाएगा। इसी तरह औद्योगिक आवंटियों के लिए सेक्टर 28 व 29 के बीच में दफ्तर बनाया जाएगा। मिश्रित भू उपयोग वाले आवंटियों के लिए सेक्टर 24 में जोनल ऑफिस बनाया जाएगा। जबकि संस्थागत के आवंटियों के लिए यह ऑफिस सेक्टर 22 ई में बनाया जाएगा। जोनल ऑफिस में डीजीएम स्तर के अधिकारी बैठेंगे। यमुना प्राधिकरण का मुख्य प्रशासनिक कार्यालय जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट भी यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। यही कारण है कि एयरपोर्ट के पास ही मुख्य प्रशासनिक ऑफिस बनाया जाएगा।