kerla-help

ग्रेटर नोएडा: शहर की एक्टिव सिटीजन टीम एवं व्यापार मंडल जगत फार्म के संयुक्त तत्वाधान में आज जगत फार्म मार्किट पर केरल बाढ़ पड़ितों के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित की गई। बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों के लिए खाद्य सामग्री के साथ-साथ चेक भी भेजे जाएंगे। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य मजीत सिंह ने बताया की मुख्य रूप से चावल, दाल, आटा एवं बिस्किट आदि आदि खाने पीने का सामान भेजा जायेगा जोकि वहां के बाढ़ पीड़ितों के काम आ सके। यही हिंदुस्तान का मूल है की जब हज़ारो किलोमीटर दूर हमारे देशवासियों पर कोई मुसीबत आती है तो सारा देश एक होकर उससे लड़ता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने बताया की व्यापारी भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामने देकर अपना योगदान दें रहे है और यथासम्भव सहयोग कर रहे है। उन्होंने अपील की कि ग्रेटर नॉएडा के निवासी इस आपदा में केरल के पीड़ितों की मदद के लिए अधिक से अधिक आगे आये जिससे वहाँ किसी भी चीज की कमी सामने ना आये। इस मुहीम में हरेंद्र भाटी, अंजू पुंडीर, मनोज गर्ग, आलोक सिंह, मुकुल गोयल, सतीश पुंडीर, कृष्ण कुमार शर्मा, पंकज सिंह, सतीश कसाना, संजय सिह, सजीव अग्रवाल, आशिश शर्मा, तरंग तायल, शुभम गोयल, गोरवित गोयल आदि मौजूद थे।