इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। जापानी पहलवान ने भारतीय पहलवान को अच्छी टक्कर दी लेकिन बजरंग ने पूरी बाउट में जबरदस्त आक्रामकता दिखाते हुए फाइनल मुकाबला 11-8 से अपने नाम कर लिया। बजरंग की इस उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।
इससे पहले भारतीय पहलवान बजरंग ने सेमीफाइनल मुकाबले मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पूनिया ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से मात दी। बजरंग ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से हराया था।
एशियन गेम्स 2018 से सुशील कुमार हुए बाहर
रेसलिंग से भारत के लिए चौंकाने वाली खबर है दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के सबसे सफल ओलंपियन में से एक सुशील कुमार से पूरा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाये बैठा था परन्तु सुशील आज देशवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बातिरोव से 3-5 से हारकर, जकार्ता एशियाड से बाहर हो गए हैं। उनके साथ ही भारत के दूसरे पहलवान संदीप तोमर (57 किग्रा) भी अपना मुकाबला हारकर 18 वें एशियन गेम्स से बाहर हो गए।