aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang, Aaj Ka Rashifal : 25 सितंबर 2021, आज का पंचांग और राशिफल

आज का पंचांग

  • दिन – शनिवार
  • संवत्सर नाम – राक्षस
  • युगाब्दः- 5123
  • विक्रम संवत- 2078
  • शक संवत -1943
  • अयन – याम्यायन
  • गोल – उत्तर
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – कृष्ण पक्ष
  • तिथि- चतुर्थी
  • नक्षत्र – भरणी
  • योग – हर्षम
  • करण- बालव
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • सूर्योदय- 6:01
  • दिनमान:- 11 घंटा 5८ मिनट।
  • आज का व्रत व विशेष:- पंचमी नि. एकोदिष्ट।
  • आने वाला व्रत व विशेष :- जीमूतवाहन व्रत (जितिया) व्रत नहाय खाय – सोमवार।
  • अर्धप्रहरा:- (दिन के)
  • प्रातः के 6:01 से 7:31 म. 01:31 से 3:02 सा. 4:31 से 5:59 तक।
  • पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
  • सांस्कृतिक कोश : लघुसिद्धांत कौमुदी के रचनाकार वरदराजाचार्य है।
  • राहु काल :- दिन के 8:48 से 10:19 बजे तक।

आज का सुविचार : अहंकार मनुष्य के बर्बादी का कारण बन जाता है।

25 सितंबर शनिवार का राशिफल

मेष- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आप एक आकर्षण के प्रतीक बने हुए हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता है। जीवन परिपूर्ण है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। बजरंग बली की अराधना करें।

वृष- थोड़ी कमी का अनुभव करेंगे। खासकर आर्थिक मामलों में। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है लेकिन खर्च की अधिकता के कारण थोड़ा कमी का अ‍नुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सिरदर्द और नेत्र विकार की समस्‍या हो सकती है। कोई परेशानी की बात नहीं है।

मिथुन- खुशियां चल रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। अच्‍छे समाचारों से घिरे हुए हैं। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य बढ़ि‍या है। मां काली की अराधना करते रहें।कोई आपकी तारीफ करे तो उससे सावधान रहें । अपने कार्य में ध्यान केंद्रित करें।

कर्क-अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति है। सूर्यदेव को जल दें। नए स्थान पर जाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और जीवन की नई शुरुआत हो सकती है।

सिंह- परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे की तरफ बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। बच्‍चों की सेहत और प्रेम पर ध्‍यान दें। थोड़ी दूरी संभव है। व्‍यापार सही चल रहा है आपका। बजरंग बली की अराधना करें।

कन्‍या- जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बचाव पक्ष मजबूत है। फिर भी मारक पक्ष थोड़ा ज्‍यादा मजबूत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु बजरंग बली के मंदिर में अर्पित करें। अधिक मेहनत के नतीजे भी आपको लाभ देने वाले हो सकते हैं।

तुला- खुशियां बरकरार हैं। आकर्षक बने हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और भाग्‍य बहुत अच्‍छा है। सौम्‍यता बरकरार है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। मां काली और शनि‍देव की अराधना करते रहें। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है।

वृश्चिक- उपद्रव करने वाले, डिस्‍टर्ब करने वाले नतमस्‍तक हो जाएंगे। हार मान लेंगे। आपकी स्थ्‍िाति बड़ी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया है। थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु- बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। पढ़ने-लिखने में उर्जा लगाएं। जो वीर रस के कवि हैं या पुलिस बल या सेना में ट्रेनिंग ले रहे हैं उनके लिए बड़ा अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार बढ़िया है लेकिन प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर- जमीन खरीदने के विषय में यदि कुछ करना चाहते हैं तो प्रयास करें, संभव है। गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। रक्‍तचाप थोड़ा अनियमित हो सकता है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- कोई नई व्‍यवसायिक शुरुआत करना चा‍हते हैं तो कर लें। उर्जा बढ़ी हुई है। अपनों का साथ है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करें।

मीन- जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे लगाने से बचें। लेन-देन भी थोड़ा न करने की कोशिश करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आर्थिक मामले अच्‍छे हैं। धन का आवक बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

आचार्य बंशीधर झा