bus-accident

नैनीताल: रामगढ़ से हल्द्वानी को जा रही केएमओयू की बस में अचानक आई गड़बड़ी से होने वाला बड़ा हादसा ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया। सूचना के मुताबिक सोमवार सुबह केएमओयू की एक बस रामगढ़ से हल्द्वानी को जा रही थी। बस में करीब 10 सवारियां बैठी थी भीमताल के निकट मेहरा गांव के पास अचानक बस में आई खराबी के कारण बस का हैंडल फ्री होकर घुमने लगा। परन्तु ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए धैर्य के साथ बस की स्पीड को कम करते हुए किसी तरह बस को कुछ ही दूरी पर खड़े पेड़ से टकराकर रोक दिया।

इससे बस में सवार 10 में से 3 यात्रियों को ही हल्की-फुल्की चोटें आईं। परन्तु इस व्यस्ततम रूट पर एक बड़ा हादस होने से बच गया। यदि ड्राईवर सूझबूझ नहीं दिखाता तो हो सकता था कि बस किसी अन्य वाहन टकरा जाती या घटना स्थल से कुछ दूर गहरी खाई में भी जा सकती थी।