Pick-up-vehicle

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद से दुखद खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम अल्मोड़ा-बाड़ेछिना मनियागर के बीच बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुघर्टना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलस एवं राहत दल घटनास्थल पर पहुँच गए। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से सभी घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ेछिना पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया।

गुरुवार को बाड़ेछीना के धारी गांव से एक बरात दौला नगरखान गई हुई थी। शाम को बरात वापस आने लगी तो एक साथ करीब 13 बराती पिकअप वाहन में सवार हो गए। थोड़ी ही दूर चनौली के पास पहुंचने पर पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। हादसे में तीन बरातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से 10 घायल बरातियों को खाई से निकालकर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कच्चे मार्ग पर ओवरलोड पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।