नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर के धवन का सोमवार को दिल्ली के बी. एल. कपूर अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले गुरुवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 81 वर्ष के धवन की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती थी। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव और बेहद करीबी थे। इंदिरा गांधी की सरकार में धवन सबसे ताकतवर नेताओं में से एक थे। 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, उस समय आर के धवन उनके साथ ही मौजूद थे।