st-Josephs-school-football-team

ग्रेटर नोएडा: सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा में चल रही आई.सी.एस.सी. उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड क्षेत्र की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में उत्तराखंड की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दोनों ट्रौफियों पर अपना कब्ज़ा जमा दिया। शनिवार 4 अगस्त से शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सीनियर व जूनियर दो वर्गों में बांटा गया। जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड क्षेत्र की सीनियर वर्ग में 11 टीमें व जूनियर वर्ग में 10 टीमें शामिल हुई। प्रतियोगिता में 450 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया, तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में, 24 लीग मैच सहित कुल 36 मैच खेले गए। उत्तराखंड के खिलाडियों ने कमाल का खेल दिखाते हुए सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में अपनी टीमों को विजयी बनाया। सोमवार को खेले गए सीनियर वर्ग के पहले फाइनल में उत्तराखण्ड की टीम ने इलाहबाद की टीम को रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के जरिये 4-2 से हराकर सीनियर वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। वहीँ जूनियर वर्ग के दूसरे फाइनल मुकाबले में भी उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लखनऊ(A) टीम को 1-0 से हराकर जूनियर वर्ग की ट्रॉफी भी अपने नाम करते हुए ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड का परचम लहरा दिया। 

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेन्ट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।

पुरस्कार                        सीनियर वर्ग                        जूनियर वर्ग

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर         वैभव (उत्तराखण्ड)                अमन शुक्ला (गाजियाबाद)

सर्वश्रेष्ठ डिफेन्स           ज्योतिष कुमार (उत्तराखण्ड)        जी.जी. यादव (लखनऊ A)

सर्वश्रेष्ठ प्लेमेकर          उस्मान (उत्तराखण्ड)              सार्थक बोहरा (उत्तराखण्ड)

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी       याशिर खान (इलाहबाद)           आदित्य (लखनऊ–A)

सर्वाधिक गोलकर्ता (गोल्डन बूट) रितिक भाटी (गाजियाबाद- 4 गोल)