mandeep-singh

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा से एक बुरी खबर आ रही है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना के एक बड़े ऑपरेशन में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए एक मेजर सहित सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को भी मार गिराया है। मुठभेड़ में शहीद होने वाले सैनिकों में उत्तराखंड के गढ़वाल राइफल के जांबाज हमीर पोखरियाल भी शामिल हैं।

हमीर पोखरियाल मूल रूप से उत्तराखण्ड के टिहरी के लम्बगांव के रहने वाले थे। 12 गढ़वाल राइफल के जवान हमीर पोखरियाल बांदीपुरा में ही तैनात थे। हमीर सिंह पोखरियाल का परिवार वर्तमान में ऋषिकेश के गुमानीवाला में रहता है। मनदीप के पिता विजेन्द्र सिंह पोखरियाल एसएसबी में हैं और वो भी जम्मू-कश्मीर में ही तैनात हैं। शहीद हमीर पोखरियाल की एक बेटी भी है। सैन्य मुख्यालय से जब 27 साल के हमीर सिंह के परिवार को इस बारे में पता चला, तभी से परिवार सहित पुरे मोहल्ले में शोक की लहर फ़ैल गई।