नई दिल्ली: बिटकॉइन के नाम से दुनियाभर में मशहूर डिजिटल करेंसी के लाखों निवेशकों के लिए बुरी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाडा की सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज फर्म क्वाड्रिगा सीएक्स के CEO और कोफाउंडर गेराल्ड कोटेन (30) की भारत में अप्रत्याशित मौत के बाद निवेश्कों के करीब 1300 करोड़ रुपये फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि CEO गेराल्ड कोटेन की मौत के बाद बिटकॉइन समेत अन्य डिजीटल करेंसी फ्रीज हो गई है। इन करेंसी को अनलॉक करने का पासवर्ड सिर्फ CEO कोटेन को ही पता था।
ख़बरों के अनुसार इस एक्सचेंज फर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोटेन भारत में एक अनाथालय के लिये स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहे थे। इसी दौरान क्रॉन बीमारी के कारण अचानक उनकी मौत हो गयी। क्रिप्टोकरेंसी के पासवर्ड के बारे में मृतक की पत्नी को भी जानकारी नहीं है। दिग्गज सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी इस करेंसी के पासवर्ड को ब्रेक नहीं कर पा रहे हैं।