Beleshwar Mahadev Temple in Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार दोपहर रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। 7 लोगों के और फंसे होने की आशंका है।
कुएं में चार से पांच फीट पानी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था। यहां श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान छत धंस गई। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम एमआईसी सदस्य भी मीटिंग छोड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है। मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 की गाड़ियां मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। बावड़ी से अब तक 18 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। अभी भी कई लोग बावड़ी में फंसे हुए हैं। जिन्हें बावड़ी से निकाला जा रहा है। बाकी लोगों को रेस्क्यू करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि इंदौर का यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। यहां पर नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।