नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद होने की खबर आ रही है। आतंकियों के साथ आज सुबह से चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुल पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।
इससे पहले आज सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। इसबीच सुरक्षाबलों को वाहन तीसरे आतंकी की छुपे होने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे तीसरे आतंकी को मरा हुआ समझकर सुरक्षा बल के जवान जैसे ही उसके समीप पहुंचे वैसे ही आतंकी ने अचानक उठकर सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी। । जिसमें 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कार्य गया है।
इसके अलावा बतादें कि पाकिस्तान की ओर से सीसफायर का उलंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के पास लगातार गोलाबारी जारी है। जिसका भारतीय सेना द्वारा मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
अभिनन्दन की वतन वापसी, अटारी बॉर्डर पहुंचे, पूरे देश में ख़ुशी की लहर