नई दिल्ली: अभी-अभी देशवासियों के लिए अटारी बॉर्डर से बड़ी खुशखबरी आई है। आखिरकार करीब 60 घंटे बाद देश के जांबाज फाइटर विंग कमांडर अभिनन्दन की वतन वापसी हो गई है वे अभी अभी अटारी बॉर्डर पहुँच गए है। अटारी बॉर्डर पर सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी की प्रतीक्षा कर रहे थे। पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन को भारत को सौपने में जानबुझकर देरी की गई। कल पाकिस्तान की ओर से उन्हें आज सुबह 10 बजे तक भारत को सौपने की बात कई गई थी। उसके बाद दिन भर पाकिस्तान की ओर से समय बदला गया, पहले 12 बजे फिर 3 बजे फिर 4 बजे फिर का समय दिया गया। और आखिरकार रात 9 बजकर 21 मिनट पर उन्हें भारत को सौपा गया। यहाँ बॉर्डर पर उनकी एक झलक देखते ही लोग ख़ुशी के मारे झूम उठे तथा अभिनंदन और भारत माता के जय-जयकार के नारे लगाने लगे। बाघा बॉर्डर पर उनके साथ एक महिला दिखाई दे रही थी। वह महिला और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक डॉ फरिहा बुगती हैं।
काफी देर से पाकिस्तान की ओर से बाघा बॉर्डर पर उनको भारत को सौंपे जाने की कागजी कार्रवाई चल रही थी। पाकिस्तान की बाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। भारत की ओर से एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने विंग कमांडर अभिनन्दन को अटारी बॉर्डर रिसीव किया। उसके बाद यहाँ पर मीडिया के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने इसके बारे में जनकारी दी। यहाँ से अभिनंदन पहले सड़क के रास्ते अमृतसर जाएंगे। इसके बाद वह वायुसेना के विमान से दिल्ली आएंगे। दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप होने बाद वे सबसे पहले अपने परिवार से मिलेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। बाघा-अटारी बॉर्डर पर आज बीटिंग रिट्रीट से ज्यादा भीड़ जमा है।
बातादें कि बुधवार को पाकिस्तान के एक फाइटर जेट F-16 को मार गिराने के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग 21 भी क्रैश हो गया। इस दौरान वे पैराशूट से उतरते समय वे दुर्भाग्यवश सीमा पार दुश्मन के इलाके में उतर गए। जहाँ से पाकिस्तानी फ़ौज उन्हें कैदकर अपने साथ ले गई। इस दौरान कई वीडियो वायरल हुई। जिनमे पाकिस्तानियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को बुरी तरह से मरते पीटते हुए दिखाया गया था।
जिसके बाद कल पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि अगर पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) की वापसी से डि-एस्केलेशन होता है, तो पाकिस्तान पायलट को भी लौटने के लिए तैयार है। भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए, सौदेबाजी का तो सवाल ही नहीं उठता है। पाकिस्तान ने अपने ऊपर चौतरफा दबाव बनते देख भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा कर दी थी।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में फिर हुए 4 जवान शहीद
यह भी पढ़ें: