68th National Film Awards: शुक्रवार शाम को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस बार बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और साउथ के एक्टर सूर्या ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। इसमें ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन और ‘सोरारई पोटरु’ के लिए दक्षिण भारत के अभिनेता सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। सोरारई पोटरु’ एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है।
तमिल की यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं इसे हॉलीवुड के 78वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म केटेगरी में भी जगह मिली थी। फिल्म की कहानी कैप्टन गोपीनाथ की बायोग्राफी पर बेस्ड हैं।
बेस्ट हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ रही। तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है। ‘तुलसीदास जूनियर’ राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है।
बता दें कि राज कपूर के सबसे छोटे बेटे दिवंगत राजीव कपूर ने 1983 में फिल्म ‘एक जान है हम’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और फिर राम तेरी गंगा मैली, आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस, जैसी कुछ जानी मानी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। ऐसे में ‘तुलसीदास जूनियर’ जो 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, वो फरवरी 2021 में दुनिया को अलविदा कहने वाले राजीव कपूर के निधन के बाद की आखिरी फिल्म है, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग देखने मिलेगी।