fire-at-workshop

दिवाली की रात आग लगने से देश भर में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कई जगह घर जले, जिससे लोग बेघर हो गए। आग से गाड़ियां-स्कूटियां तक जलकर राख हो गईं। दिवाली की रात हिमांचल प्रदेश के शिमला-मटौर स्टेट हाईवे पर घुरकड़ी गांव में तारा मंदिर के पास एक वर्कशॉप की छत पर आग लगने से 75 स्कूटियां जलकर राख हो गईं। इस दुर्घटना में करीब 45 लाख रुपए का नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पटाखों और आतिशबाजी के कारण वर्कशॉप में आग लगी।

प्राप्त सूचना के अनुसार तारा मंदिर के साथ एक वर्कशॉप की छत पर होंडा कंपनी की करीब 200 स्कूटियां रखी गई थीं। दिवाली की रात करीब 10 बजे पटाखों से वर्कशॉप की छत पर आग लग गई। आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक 75 स्कूटियां जलकर राख हो गई थीं। अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की सहायता से करीब तीन घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब 125 स्कूटियों को जलने से बचा लिया गया है। आग की इस घटना में करीब 45 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के पुख्ता कारणों का पता अभी नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है आतिशबाजी के कारण आग लगी है।fire-in-workshop

वर्कशाप की छत पर आग की लपटें जैसे ही दिखने लगीं तो आसपास के लोगों ने शोरूम के मालिक को बताया और फिर दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए।

आग इतनी भयंकर थी कि विभाग के कर्मचारियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 75 स्कूटियां जल चुकी थीं। अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर मणि राम ने बताया कि रात 10:15 बजे आग लगने की सूचना मिली।