मुंबई: मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे केसरबाई नाम की एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के गिरने से 40 से 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक इस हादसे में 12 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रह रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल की गाड़ियां और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 8 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया है। घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आसपास की इमारतें खाली करा दी गई हैं। जो बिल्डिंग गिरी है वह करीब 100 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जा रही है।
#UPDATE Mumbai Police: Death toll rises to 3 in the Kesarbhai building collapse in Dongri, today. 8 people have been injured in the incident, so far. pic.twitter.com/MUUYabGXA4
— ANI (@ANI) July 16, 2019
 
 