Pfizer-BioNTech COVID-19 Vaccine: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 6 करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि करीब 14 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया को के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इसबीच कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन से एक सुखद खबर आ रही है। दरअसल ब्रिटेन में Pfizer की कोरोना वायरस वैक्सीन (Pfizer-BioNTech) को आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। Pfizer की कोरोना वायरस वैक्सीन को आखिरी चरण के ट्रायल में 95% असरदार पाया गया था। ऐसा करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है।
अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जर्मनी की BioNTech के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन तैयार की है। यह फेज 3 ट्रायल में 95% तक असरदार रही। ट्रायल के नतीजों के आधार पर यह अबतक की सबसे असरदार वैक्सीन है। हालांकि, फाइजर की वैक्सीन को शून्य से भी कम तापमान (-70 डिग्री सेल्सियस) पर स्टोर करना पड़ता है जो इसकी सबसे बड़ी खामी है।
ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 16 लाख से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। अब जल्द ही ब्रिटेन में आम लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी। फाइजर और बायोटेक (Pfizer-BioNTech) की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल ब्रिटेन में अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन सरकार ने ब्रिटिश नियामक, मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) की सिफारिश को मानते हुए वैक्सीन को मंजूरी दी है। MHRA का कहना है कि फाइजर की वैक्सीन कोरोना पीड़ितों को दिए जाने के लिए सुरक्षित है।
MHRA का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ 95 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करने वाली वैक्सीन लोगों के बीच उपलब्ध कराए जाने के लिए तैयार है। उच्च प्राथमिकता वाले समूहों में लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू की जाएगी। वहीं ब्रिटेन ने पहले ही वैक्सीन की चार करोड़ खुराक का आर्डर दे रखा है। जो कि 2 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए पर्याप्त हैं। वहीं प्रत्येक को वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी। इसके अलावा वैक्सीन की एक करोड़ खुराक जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
UK authorises Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine, to be made available across the country from next week pic.twitter.com/gHVXZ98cLD
— ANI (@ANI) December 2, 2020