Delhi Guest Teacher Recruitment

Delhi Guest Teacher 2020-21: दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में TGT, PGT, EVGC (Educational and Vocational Guidance Counselor) तथा विशेष शिक्षा अध्यापक (Special Education Teacher) के पदों पर अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन के अनुसार टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से शुरू की गयी है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के पोर्टल http://www.edudel.nic.in/ पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार किसी अन्य मोड के किये गये आवेदनों को अस्वीकर कर दिया जाएगा। निदेशालय ने उम्मीदवारों से अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी न भेजने की अपील की है।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई होगी। अतिथि शिक्षक स्थायी शिक्षक तैनात होने तक पढ़ा सकेंगे। निदेशालय ने साफ किया है कि वह अतिथि शिक्षकों को दैनिक आधार पर वेतन देगा। पीजीटी को 1443 और टीजीटी को 1403 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

इसके तहत अतिथि शिक्षकों का एक राज्य स्तरीय पैनल बनाया जाएगा। मेरिट के आधार पर तैयार होने वाले इस पैनल से नियुक्त अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में जरूरत के मुताबिक तैनाती दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

http://www.edudel.nic.in/GTR/GT/GTApplication1415.aspx

वहीँ उक्त पदों से सम्बंधित आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

http://www.edudel.nic.in/upload/upload_2019_20/836_dt_25112020.pdf

मुख्य पॉइंट्स:

दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीजीटी (गणित, विज्ञान और अंग्रेजी), पीजीटी (अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और इकोनॉमिक्स), ईवीजीसी और टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर्स के पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती। अतिथि शिक्षकों को दैनिक आधार पर वेतन दिया जायेगा। पीजीटी को 1443 और टीजीटी को 1403 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से शुरू की गयी है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है।