Bipin-Rawat-helicopter-crash

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वायुसेना के इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। इसके अलावा उनकी पत्नी भी इसमें सवार थी। फिलहाल सेना की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हेलिकॉप्टर सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अभी इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सहित कुल 14 लोग सवार थे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अभी इलाज चल रहा है।military-chopper-crashed

फिलहाल लोगों को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन सैन्य सूत्रों से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किन लोगों को बचा लिया गया है।