Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में चल Auto Expo 2023 का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधिवत उद्घाटन किया। ऑटो एक्सपो-2023 में देश व विदेश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां पेश की गई हैं। बढ़ते प्रदूषण व पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक, सोलर व अन्य वैकल्पिक एनर्जी पर जोर दे रही हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भविष्य में आने वाले मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। इसीक्रम में एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक के साथ सौर ऊर्जा से चलने वाली तीन सीटों वाली कार पेश की है।

वेवी मोबिलिटी कंपनी ने ईवा कार का मॉडल पेश किया है। यह कार इलेक्ट्रिक और धूप से चलेगी। कंपनी का दावा है कि भारत की पहली कार होगी जो सोलर से चलेगी। यह कार चार्ज होने पर एक बार में 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कार में तीन लोगों के बैठने की जगह बनाई गई है। सोलर पैनल को कार की छत पर फिट गया गया है। कार दिन में धूप से चलेगी और धूप जाने के बाद ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक से चलने लगेगी। सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि धूप से चलने के दौरान बैटरी खुद ब खुद चार्ज हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि कार जल्द बाजार में दिखाई देगी, हालांकि अभी इसकी कीमत तय नहीं की गई है।

भविष्य की कार को लेकर भी कुछ कंपनियां यहां अपने उन मॉडल को लेकर भी आई हैं, जो भविष्य में बाजार में उतारे जाएंगे। कंपनियों द्वारा फिलहाल उन पर भविष्य की तकनीक के अनुरूप काम किया जा रहा है। कंपनियों द्वारा इन वाहनों को कांसेप्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है। कांसेप्ट मॉडल दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। लोग इनकी तकनीक को जानने के लिए भी उत्सुक दिखाई देते हैं। ऑटो एक्सपो में आने वाले लोग भविष्य की तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

मारुति ने लॉन्च की JIMNY और FRONX एसयूवी

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और एमजी तक की ईवी वाहनों को लांच कर रही हैं। वाहन कंपनियों ने दिखाया है कि भविष्य में किस तरीके की तस्वीर गाड़ियों के रूप में देखी जा सकती हैं। यानी कि आने वाला भविष्य गाड़ियों के रूप में कैसा होगा, इसकी तस्वीर मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, एमजी टोयोटा कंपनी ने दिखाई है। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन वाहन निर्माता कंपनियों ने कई सारे शानदार और हाईटेक फीचर्स वाले वाहनों को पेश किया। एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने दो नई एसयूवी जिम्नी व फ्रांक्स को पेश किया। वहीं एमजी ने भी अपनी नई ईयूनिक 7 को पेश किया है।

आज मारुती सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को लॉन्च कर दिया। भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 11 हजार रुपए देकर बुक कर सकते है। कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च के अंत तक अपने प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के जरिए करेगी। मारुति सुजुकी की JIMNY कार आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, सिजलिंग रेड, पर्ल वाइट, ग्रेनाइट ग्रे और काइनेटिक यलो शामिल है। ये सभी गाड़ियां देखने में दिल जीत रही हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी के फीचर आपको ऑफ रोडिंग में हैरान कर देंगे। मारुति सुजुकी की JIMNY कार 4×4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी। इसमे पांच दरवाजे होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी। मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं। इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी।

मारुति की एक और कार Maruti Suzuki Fronx भी लांच हुई। Fronx क्रॉसओवर कार में कई शानदार फीचर हैं। इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा और 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले के साथ ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा। वहीं इसे गियर शिफ्ट इंडीकेटर के साथ वायरलैस चार्जर और पैडल शिफ्टर से लैस किया गया है।

एमजी ने पेश MG EUNIQ 7

 एमजी ने पेश की दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल-सेल टेक्नोलॉजी वाली EUNIQ 7 MPV लांच की। MG Euniq 7 जो कि एक 7-सीटर हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) लग्जरी MPV ने भारत में अपना डेब्यू किया। इस मॉडल की वैश्विक बाजारों में Maxus Euniq 7 के नाम से बिक्री जारी है। यह MG की मूल कंपनी SAIC के वैश्विक पोर्टफोलियो में एकमात्र पैसेंजर FCEV है जिसका उत्पादन हो रहा है। Euniq 7 MPV 4.9 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

Euniq 7 की लंबाई 5225 mm, चौड़ाई 1980 mm और ऊंचाई 1938 mm है और इसका व्हीलबेस 3198 mm है। एमपीवी में ब्रांड की एडवांस्ड FCEV टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।