baba-ramdev
file photo

बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में पतंजलि परिधान  शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे योग गुरु बाबा राम देव ने देश की बढती आबादी पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दे डाला। बाबा रामदव ने लोगों के साथ सरकार को भी सलाह दी कि दो से ज्यादा जो बच्चे जो पैदा करने वालों का मतदान व चुनाव लड़ने का अधिकार खत्म कर देना चाहिए। ऐसे लोगों को सरकारी स्कूल, अस्पताल की सुविधाओं के साथ सरकारी नौकरी नहीं मिलनी चाहिए। अगर ऐसा हो जाये तो इससे जनसंख्या अपने आप नियंत्रित होने लगेगी। हालँकि बाबा रामदेव ने यह बयान पहली बार नहीं दिया है। इससे पहले भी पिछले वर्ष वे इसीतरह का बयान दे चुनके हैं।

देश की मौजूदा शिक्षा पद्धति के बारे में उन्होंने कहा कि भारत से अंग्रेज चले गए, लेकिन मैकाले की शिक्षा पद्धति आज भी पूर्व की भांति चल रही है। देश स्वतंत्र तभी कहलाएगा, जब देश में अपना तंत्र, शिक्षा, अपनी चिकित्सा, अपनी भाषा, अपनी परंपरा, अपना इतिहास, अपना सम्मान और स्वाभिमान होगा। इसलिए कम से कम शिक्षा में तो पूरी स्वाधीनता आनी चाहिए। पीएम मोदी, अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर ने मुझे आश्वासन दिया है कि कि आगामी चुनावों से पहले ही यह बोर्ड बन जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बर्फ़बारी के बाद मिनी स्विट्जरलैंड बना अपना उत्तराखण्ड: देखें तस्वीरों में

बर्फ़बारी के बाद मिनी स्विट्जरलैंड बना अपना उत्तराखण्ड: देखें तस्वीरों में