Cheetah helicopter crash in Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई है। इनके नाम लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. हैं। आर्मी के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है।

आज सुबह लगभग 9:15 बजे इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया और बाद में ये बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पायलटों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कुछ घंटों बाद दोनों पायलटों के शव बरामद हुए हैं।

हेलीकॉप्टर का मलबा दोपहर 12.30 बजे बरामद किया गया। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि जहां पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था वहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, मौसम भी काफी खराब है, कोहरा की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर ही है।