prakash-jawadekar

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों`को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर आई है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।

48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से 4 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके अलावा 65 लाख पेंशनधारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ता बढ़ाने का फायदा करीब 32 लाख कर्मचारियों और 25 लाख पेंशनर्स को होगा। इनमें सेना और सुरक्षाबलों के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. अब तक महंगाई भत्ता 17 फीसदी है, जिसे बढाकर 21 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले से सरकार पर 14,595 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है कि हर महीने की सैलरी में 720 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।