china-ghuspaith

देहरादून: डोकलाम के बाद अब उत्तराखण्ड के चमोली जिले से सटी भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों और नागरिकों की घुसपैठ की खबर आ रही है। ख़बरों के मुताबिक चीनी सैनिक तथा नागरिक उत्तराखण्ड के चमोली जिले में बाराहोती गांव के आस पास लगभग 4 किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे। और आईटीबीपी जवानों के विरोध के बाद चीनी सैनिकों को वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि पिछले एक महीने में चीनी सैनिकों ने कई उत्तराखंड के बाराहोती के रास्ते देश की सीमा में घुसने का दुस्साहस कर चुकी है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी चीन की ओर से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया गया था। उस समय भी चीनी सैनिक बाराहोती गाँव में भारतीय सीमा में एक किलोमीटर तक पहुंच गए थे। 3 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को भी ड्रैगन ने घुसपैठ की थी।

इससे पहले भारत-भूटान और चीन की सीमा से लगे डोकलाम एरिया में चीन द्वारा सड़क बनाये जाने की खबर से  भारत में हलचल मच गई। 16 जून 2017 को भारतीय सेना ने चीनी सेना के इस निर्माण कार्य को रोक दिया था और डोकलाम विवाद के चलते 72 दिनों के लिए भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। विवाद सुलझने के बाद चीनी सेना को पीछे हटना पढ़ा था. और अब फिर ड्रैगन उत्तराखण्ड सीमा के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है