england-win-test-series

भारत और इंग्लैंड की बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम मैच के अंतिम दिन आज इंग्लैंड में भारत को 118 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच के पांचवे और आखिरी दिन आज टीम इंडिया के ओपनर के.एल. राहुल की 149 रनों और युवा विकेटकीपर रिषभ पंत की 114 रनों की बेहतरीन भी टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सकी। और भारत यह मैच 118 रनों से हार गया। इंग्लैंड के लिए यह आखिरी टेस्ट मैच बहुत खास रहा। उनके सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक अपने जीवन की आखिरी टेस्ट इनिंग में शानदार शतक लगाकर जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मोहम्मद शमी को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 564 वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेंज गेंदबाद ग्लेन मैक्ग्रा (563) रिकॉर्ड तोड़ा है।

KL-Rahul-and-Rishabh-Pant cook-andersan

5 टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही गवां चुकी टीम इंडिया के पास, आखिरी टेस्ट में अपनी साख बचाने का मौका था परन्तु इस मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा और मेजबान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 464 रनों की विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए दूसरी पारी में पूरी टीम 345 रन पर ऑलआउट हो गई। हालाँकि कि मैच के पांचवे और आखिरी दिन आज टीम इंडिया के ओपनर के.एल. राहुल की 149 रनों और युवा विकेटकीपर रिषभ पंत की 114 रनों की बेहतरीन परियों की बदौलत एक समय टीम इंडिया मैच बचाने के काफी करीब पहुँच गई थी परन्तु दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी के टूटते ही पूरी पारी ढह गई और भारत यह मैच 118 रनों से हार गया।

Most Run in Test Cricket

PlayerSpanMatInnsNORunsHSAve10050
Sachin Tendulkar (INDIA)1989-20132003293315921248*53.785168
RT Ponting (AUS)1995-2012168287291337825751.854162
JH Kallis (SA)1995-2013166280401328922455.374558
Rahul Dravid (INDIA)1996-2012164286321328827052.313663
AN Cook (ENG)2006-2018161291161247229445.353357

 

  Most wickets by Fast Bowler in Test Cricket

PlayerSpanMatInnsWktsBBIBBMAve510
James Anderson (ENG)2003-20181432675647/4211/7126.84263
GD McGrath (AUS)1993-20071242435638/2410/2721.64293
CA Walsh (WI)1984-20011322425197/3713/5524.44223
Kapil Dev (INDIA)1978-19941312274349/8311/14629.64232
SCJ Broad (ENG)2007-20181232254338/1511/12128.92162