corona-vaccine-for-children

corona vaccine for children: कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कुछ समय पहले सबसे अधिक छोटे बच्चों पर संक्रमण फैलने का अधिक खतरा बताया गया था। तभी से केंद्र सरकार की अपील पर तमाम वैक्सीन कंपनियां बच्चों को डोज देने के लिए ट्रायल कर रही थी। ‌आज बच्चों को कोरोना वैक्सीन को लेकर राहत देने वाली खबर आई। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इसके लिए मंजूरी दी गई है। वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों को भी कोवैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। बता दें कि इसको लेकर सरकार की ओर से जल्द ही गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी। अभी देश में वयस्कों को तीन वैक्सीन लगाई जा रही हैं। कोवैक्सिन, कोवीशील्ड और स्पूतनिक वी। इनमें से कोवैक्सिन को भारत बायोटेक ने बनाया है। कोवीशील्ड बनाने वाला सीरम इंस्टीट्यूट भी बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स को बनाने की तैयारी कर रहा है।

वहीं, जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी का क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। उसे मंजूरी का इंतजार है। ये बड़ों के साथ बच्चों को भी लगाई जा सकेगी। मंजूरी मिलने के बाद एक्सपर्ट कमेटी बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रोसेस और दो डोज के बीच रखे जाने वाले अंतर की भी जानकारी देगी। बता दें कि बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का तरीका वही होगा जो वयस्कों के लिए है। बच्चों को वैक्सीन इंजेक्शन के जरिए ही दी जाएगी और दो डोज लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से ही शुरू किया जाएगा। हाई रिस्क वाले बच्चों को इसमें प्राथमिकता मिल सकती है।