वर्ष 2018 के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-12 के विजेता का खिताब दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम कर लिया है। धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ से लोकप्रिय हुईं दीपिका कक्कड़ दीपिका को बिग बॉस सीजन-12 कि विजेता बनने पर 30 लाख रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी गई। 105 दिन बिग बॉस के घर में बिताने के बाद रविवार को बॉस सीजन-12 शो के आखिरी दिन ग्रैंड फिनाले में कुल 5 कंटेस्टेंट (दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी तथा करणवीर बोहरा) पहुचे थे। जिनमे से करणवीर बोहरा तथा रोमिल चौधरी सबसे कम वोट पाने के कारण बाहर हो गए।
इस तरह शो में केवल तीन फाइनलिस्ट दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और दीपक ठाकुर रह गए थे। इस बीच बिग बॉस ने एक गेम खेलते हुए घोषणा की कि जो कंटेस्टेंट अभी गेम छोड़कर जाना चाहता है उसे 20 लाख रुपये कि धनराशि दी जाएगी। जिसे दीपक ठाकुर ने स्वीकार कर लिया। इस तरह बॉस सीजन-12 के बॉस बनने की टक्कर में शो के दोनों भाई-बहन दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत रह गए।
अंत में वोटिंग के आधार पर दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस सीजन-12 का विजेता घोषित किया गया। शो के होस्ट सलमान खान ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर की। बता दें कि सोशल मीडिया पर पहले ही दीपिका को विजेता बता दिया था। सलमान खान ने बाद में बताया कि दीपक ठाकुर का 20 लाख रूपये लेकर जाने का निर्णय सही था क्योकि वोटिंग के आधार पर दीपक तीसरे नंबर पर ही थे। इस दौरान दीपक ठाकुर और सोमी खान रोमांटिक गाने ओ रे पिया रे पर डांस किया। दीपक ठाकुर ने ये गाना खुद गाया।
यह भी पढ़ें: