happy-diwali

ऋषिकेश : कई वर्षों बाद इस बार दीपावली पर विशेष शुभ मुहूर्त पड़ रहा है। विशेष रूप से खरीदारी करने वालों के लिए 2 दिन का समय है। शुक्रवार को भी धनतेरस मुहूर्त और शनिवार को भी दोपहर 3:47 तक खरीदारी के लिए  उत्तम मुहूर्त है।

राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि गत वर्षो तक धनतेरस में खरीदारी का मुहूर्त एक ही दिन मिलता था। परंतु इस वर्ष शुक्रवार को सुबह से द्वादशी और सायं काल 5:00 बज कर 56 मिनट से त्रयोदशी तिथि लगने से उस दिन भी खरीदारी हो सकती है परंतु शनिवार को विशेष रूप से खरीदारी का शुभ मुहूर्त सांय काल 3:47 तक रहेगा. उसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी और शनिवार को ही हनुमान जयंती और चतुर्दशी का संयोग तंत्र मंत्र यंत्र साधना के लिए बहुत ही उत्तम है. यद्यपि यम दीपक शुक्रवार को जलाया जाना था परंतु आज भी चार मुख का दीपक दरवाजे पर जलाने से शक्ल समृद्धि प्राप्त होंगी।

ज्योतिष में अंतरराष्ट्रीय हस्ताक्षर डॉक्टर घिल्डियाल बताते हैं कि 27 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त सायं काल 5:28 से 8:14 तक रहेगा. व्यापारियों के लिए बहीखाता पूजन का मुहूर्त सायंकाल 6:33 से 8:18 तक रहेगा तथा तंत्र मंत्र यंत्र साधना के लिए महानिशीथ काल रात्रि 11:32 से 12:24 तक रहेगा. दीपावली की रात्रि को दीपक जलाने से वर्षभर सब प्रकार की समृद्धि प्राप्त होती है।

क्या है दीया जलाने का विज्ञान

ज्योतिष वैज्ञानिक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं की वैज्ञानिक दृष्टि से देसी घी का दीपक जलाने से उसमें उपस्थित विशिष्ट रसायनों का ऑक्सीकरण होने के कारण घर की धनात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. गाय के दूध से बना घी स्वास्थ्य और पवित्रता की दृष्टि से सर्वोपरि है. देसी घी का दीपक जलाने से वातावरण में उपस्थित सूक्ष्म कीटाणुओं का नाश होता है और सकारात्मक वातावरण बनता है. शनि ग्रह से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए तथा नजर उतारने और भूत प्रेत बाधा से बचने के लिए घी की अपेक्षा तेल का दीपक जलाने का विधान है. इसलिए दीपावली में तेल और घी संयुक्त बहुत सारे दीपक जलाकर घर में प्रकाश करना चाहिए।

आचार्य घिल्डियाल बताते हैं कि दीपक जलाते समय इस मंत्र का प्रयोग करना चाहिए इससे सभी प्रकार के अभीष्ट की सिद्धि होती है. ओम शुभम भवतु कल्याणम आरोग्यम सुख संपदा मन बुद्धि प्रकाशाय दीप ज्योति नमोस्तुते।

यह भी पढ़ें:

क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार: जाने धनतेरस के बारे में