pm-narendra-modi

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” की रिलीज पर रोक लगा दी है। बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक “पीएम नरेंद्र मोदी” कल यानी 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। परन्तु विपक्षी पार्टियाँ लोकसभा चुनावो के दौरान फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रही थी, उनका कहना है इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है तथा चुनावों के दौरान फिल्म की रिलीज से एक पार्टी या व्यक्ति विशेष के प्रति मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

इस फिल्म की रिलीज रोके जाने के लिए कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इसका फैसला चुनाव आयोग ही ले सकता है। कोर्ट ने कहा था कि यह फिल्म आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है या नहीं यह फैसला चुनाव आयोग ही करेगा।

बुधवार को चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए ‘पीएम नरेंद्र मोदी’  फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने इस बायॉपिक की स्क्रीनिंग पर चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए लोकसभा चुनावों के दौरान रोक लगा दी है। इस फिल्म में विवेक ओबराय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।