Gautam Budh Nagar Lok Sabha seat

ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए के लिए कल 11 अप्रैल को सुबह 7.00 बजे से वोटिंग होनी है। इस सीट पर भाजपा से डॉ. महेश शर्मा, कांग्रेस से डॉ. अरविंद सिंह व बसपा-सपा-रालोद गठबंधन से सतवीर नागर समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला कल यानी बृहस्पतिवार को 22,97,478 मतदाताओं के हाथ में है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान हो रहा है। प्रथम चरण का चुनाव काफी अहम है।

गौतमबुद्धनगर सीट के अंतर्गत नोएडा, दादरी व जेवर और जनपद बुलंदशहर की खुर्जा व सकिंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र आता है। मंगलवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने बुधवार को घर-घर जाकर समर्थन मांगा। इस सीट पर 22,97,478 मतदाता हैं, जो 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 12,63,065 वहीं महिलाओं की संख्या 10,34,280 है। मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए 2397 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर कल यानी बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस,पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा रहेगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ी करने की हिम्मत न जुटा पाए। लोकसभा क्षेत्र में चिन्हित किए गए 145 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं का भयमुक्त होकर वोट करने का आह्वान किया है।

वोट डालने के लिए राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं है।

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं है। इसके अलावा मात्र फोटो मतदाता पर्ची को भी पहचान पत्र के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र या फिर 11 अन्य पहचान पत्रों में से किसी एक को साथ लेना जाना अनिवार्य है। जिनमे पासपोर्ट, डीएल, आधार कार्ड, बैंक व डाक खाने की पास बुक आदि शामिल है। इसके बिना मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते। आयोग के निर्देशानुसार हर दो घंटे पर पोलिंग का प्रतिशत कंट्रोल रूम और जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत कराना होगा।

यह भी पढ़ें:

लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।