fire-in-cgo-complex-delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के CGO कॉम्पलेक्स स्थित दीन दयाल अंत्योदय भवन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की 5वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

इस हादसे में राहत और बचाव में जुटे सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर ज्यादा धुंआ की वजह से बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिएय तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआईएसएफ के डीआईजी राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम एनपी गोधरा था। जब आग लगी थी तो वह फ्लोर पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे उसी दौरान ज्यादा धुंआ होने की वजह से बेहोश हो गए। इस भवन में कई केंद्रीय मंत्रालयों के दफ्तर हैं और आग 5वें फ्लोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दफ्तर में लगी थी।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के एक और आइएएस अधिकारी रविंद्र पंवार को भारत सरकार मे मिली अहम जिम्मेदारी