नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे। अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत बेहद खराब चल रही थी। उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में सुधार की हर संभव कोशिश कर रहे थे। तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके पर्रिकर ने पणजी के समीप स्थित अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली। मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गिनती देश के सबसे शिक्षित नेताओं में की जाती थी। वे 1978 के IIT बॉम्बे से पासआउट इंजीनियर थे। इसके अलावा वह भारत के किसी भी राज्य के पहले विधायक थे जो IIT ग्रेजुएट थे।
President of India announces that Goa Chief Minister Manohar Parrikar has passed away pic.twitter.com/PS8ocF395S
— ANI (@ANI) March 17, 2019