Google removes Paytm app

Google removes Paytm app : देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm को गूगल ने अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है। यानी एंड्रॉयड यूजर्स को फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर पेटीएम ऐप नहीं दिखेगी। हालाँकि पेटीएम के दूसरे ऐप्स जैसे Paytm for business, Paytm Mall, Paytm Money आदि अभी भी प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं। गूगल ने पेटीएम पर की गई कार्रवाई को लेकर एक बड़ा कारण भी बताया है। गूगल ने अपने ब्लॉग में पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि ”हम किसी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले), ऑनलाइन कैश वाले गेम्स एप का समर्थन नहीं करते है।” गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले ऐप की इजाजत नहीं देता है और ऐसे ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। बता दें कि भारत में आईपीएल जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के ऐप बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2020) आगामी 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है।

पेटीएम ने कहा बहुत जल्द प्लेस्टोर पर वापस आयेंगे, आपके पैसे सुरक्षित

गूगल द्वारा पेटीएम पर की गई कार्रवाई के जवाब में पेटीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय पेटीएम यूजर्स, पेटीएम ऐंड्रॉयड ऐप अभी डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। बहुत जल्द यह दोबारा उपलब्ध होगा। आपका पूरा पैसा पूरी तरह सुरक्षित है, और आप पेटीएम ऐप को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।’