Grenade blat in Jammu bus stand

नई दिल्ली: जम्मू के भीड़-भाड़ वाले बस स्टेशन में ग्रेनेड फेंककर धमाका करने वाला हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस धमाके से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 32 लोगों के घायल हुए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। बतादें कि हमलावर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गया था।

प्राप्त जानकारी में मुताबिक जम्मू के एक बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड अटैक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 32 लोगों के घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। IG का कहना है कि हमले का मकसद सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था। इस विस्फोट में 17 साल के मोहम्मद शारिक की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वाला शारिक नाम का शख्स उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखण्ड में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान एक और हादसा, मलबे में दबकर दो की मौत